Mayank Singh Threat to MP Pappu Yadav : बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय MP Pappu Yadav पिछले कुछ दिनों से Gangster Lawrence Bishnoi को सबक सिखाने की बात करते रहे हैं।
अब इसके लिए उन्हें Social Media पर झारखंड के कुख्यात Gangster Aman Sahu गैंग के सदस्य Mayank Singh ने धमकी दी है।
फेसबुक अकाउंट पर दी गई है चेतावनी
मयंक सिंह नाम के Facebook अकाउंट से 26 अक्टूबर को एक पोस्ट किया गया है।
इस पोस्ट में लिखा है कि – जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि बीते दिनों Bihar के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) द्वारा लॉरेंस बिश्नोई ज्ञभाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था।
मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुप-चाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर 3-5 करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर राज्य में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जेल में बंद अमन साहू वहीं से अपना गिरोह संचालित कर रहा है।