बारिश ने बढ़ाई किसानों की उम्मीदें,अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

Central Desk
2 Min Read

Rain Increased Farmers’ Hopes : पिछले तीन दिनों में इस इलाके में हुई 98 मिमी की बारिश (Rain ) ने किसानों को नई उम्मीद दी है।

जुलाई माह के चार दिनों में हुई अच्छी वर्षा ने खेतों में धान के बिज देने लायक पानी को सुनिश्चित किया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, अभी भी जिले में वर्षापात सामान्य से 42 प्रतिशत कम है।

पिछले चार दिनों में इस इलाके में हुई 207 मिमी की सामान्य वर्षा में से 98 मिमी की बारिश हुई है। इसके अलावा, एक जुलाई को 25.5 मिमी, दो को 47.5 मिमी, 3 जुलाई को 20 मिमी और 4 जुलाई तक 6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों तक इस इलाके में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जो किसानों के लिए खास उपयुक्त है।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रविशंकर ने बताया कि बारिश से पहले गोड्डा (Godda) में किसानों को उन्नत नस्ल के धान का बिज वितरण किया गया है। उन्होंने आगामी दिनों में धान की फसल की अच्छी उम्मीद जताई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बारिश के बाद गोड्डा शहर की कुछ गलियों में जलजमाव की समस्या है, जिसके चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। इस परिस्थिति को लेकर विभाग से कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है।

कृषि वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि गोड्डा में पिछले 4 दिनों में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन अभी भी सामान्य से 42 प्रतिशत कम वर्षा है। आगामी 5 दिनों तक में इस इलाके में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है, जो किसानों के लिए फसल के लिए अनुकूल मानी जा रही है।

Share This Article