रांची : खादगढ़ा सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, चारों ओर मची अफ़रा-तफ़री

Central Desk
1 Min Read

Fire in Khadgada Sabji Mandi : राजधानी Ranchi के सुखदेव नगर थाना के समीप खादगढ़ा सब्जी मंडी में आज बुधवार की सुबह भीषण आग (Fire) लग गई। जिसके बाद चारों ओर अफ़रा-तफ़री मच गई।

सब्जी मंडी के नीचे और ऊपरी फ्लोर पर भी आग लगी है।

इधर आगलगी की सूचना मिलते ही सभी दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपने दुकानों में रखे सामानों को हटाने में लग गए।

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई।

आशंका जताई जा रही है कि या तो शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है या फिर किसी असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article