सेवा के जवान की पत्नी से गैंगरेप मामले में SIT गठित, ग्रामीण SP के नेतृत्व में…

Central Desk
1 Min Read

Gang Rape of Soldier’s Wife Case: ग्रामीण SP के नेतृत्व में सेना के जवान की पत्नी के साथ हुए Gangrape मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है।

टीम में चार थाना प्रभारी और दो DIG को शामिल किया गया है। SIT टीम गैंगरेप अब तक 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। कई लोगों से पूछताछ चल रही है।

बता दें कि गुरुवार को रांची रेंज के DIG अनूप बिरथरे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची SP और रूरल SP को बुलाकर Gang Rape मामले में अब तक क्या क्या कारवाई हुई है, इसकी जानकारी ली।

DIG अनूप बिरथरे ने बताया कि Gangrape मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा

DIG के अनुसार केस पूरी तरह से ब्लाइंड है, पीड़िता किसी भी आरोपी को नही पहचानती है। वे कुछ दिन पहले ही अपने बच्चो के साथ अपने नए घर मे रहने आई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी दौरान इस अपराध को अंजाम दिया गया। DIG ने बताया कि भले ही Case Blind है, लेकिन पुलिस इसका खुलासा जल्द करेगी।

Share This Article