रामगढ़ में छह अवैध क्रशर को किया ध्वस्त

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: जिले में एक बार फिर अवैध क्रशर (Illegal Crushers) पर जिला प्रशासन (District Administration) ने कार्रवाई की है। DC माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने छह क्रशर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बरकाकाना OP क्षेत्र के तेलियातू, झापा और हेहल में यह कार्रवाई की गई है। DMO ने बताया कि जिले में कहीं भी अवैध कारोबार के संचालन को प्रश्रय नहीं दिया जाएगा।

संचालकों के खिलाफ FIR की जा चुकी है

इससे पहले भी दर्जनों क्रशर (Crusher) को तोड़ा जा चुका है और उनके संचालकों के खिलाफ FIR की जा चुकी है। इस कार्रवाई (Action) के बाद अवैध संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है।

Share This Article