रांची: साइबर अपराधी (Cyber Criminals) हर दिन ठगी करने की अलग-अलग तरकीब निकाल रहे हैं।
इसी क्रम में अब साइबर अपराधियों के द्वारा कोरोना बूस्टर डोज (Corona Booster Dose)के नाम पर लोगों से ठगी के मामले सामने आया रहे हैं।
रांची पुलिस ने की साइबर अपराधियों के झांसे में न आने की अपील
रांची पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि साइबर अपराधियों के झांसे में ना आये।
ठगी करने के लिए साइबर अपराधी पहले कॉल करेगा, फिर पूछेगा कि क्या आपको कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
इसके बाद अगर आप हां कहेंगे तो फिर साइबर अपराधी कहेंगे सर आपको बूस्टर डोज लगाना है, मैं आपका रजिस्ट्रेशन (Registration) कर रहा हूं, ओटीपी आयेगा उसे बता दीजिए और जैसे ही ओटीपी बताएंगे, अकाउंट से रुपया साफ हो जायेगा।