खूंटी में प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, हुई जेल

News Alert
1 Min Read

खूंटी: शहर के साहूू तालाब के समीप से खूंटी थाना की पुलिस (Police) ने रविवार सुबह एक युवक को लगभग 40 किलो प्रतिबंधित मांस (Banned meat) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

SDPO अमित कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार आरोपित खूंटी थानांतर्गत फुदी गांव का निर्मल सांगा है।

आरोपित युवक को साहू तालाब के समीप धर दबोचा

खूंटी थाना में उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एक मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत (judicial custody) में जेल भेज दिया गया, जबकि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फुदी से प्रतिबंधित मांस लेकर Motorcycle से आ रहे आरोपित युवक को साहू तालाब के समीप धर दबोचा।

Share This Article