पलामू में 18 बेरोजगारों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत LOAN की मिली स्वीकृति

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त अंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Chief Minister Employment Generation Scheme) के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई।

बैठक में समिति द्वारा SC/ST और पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

अल्पसंख्यक के 05 और दिव्यांग के 01 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी

इस दौरान समिति द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक (Minority) के कुल 18 लाभुकों का ऋण स्वीकृति करने पर सहमति प्रदान की गयी जिसमें अनुसूचित जनजाति के 02,अनुसूचित जाति के 03,पिछड़ा के 07,अल्पसंख्यक के 05 और दिव्यांग के 01 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी।

बैठक में उपायुक्त के अलावा, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Share This Article