मेदिनीनगर: जिले में लकड़ी माफियाओं (Wood Mafia) के गठजोड़ से जिले में पेड़ों की कटाई जारी है।
कल तक पलामू घने जंगलों के लिए जाना जाता था अब वीरान जंगल (Deserted forest) के रूप में जाने लगा है।
रविवार की रात में वन विभाग ने समय रहते खैर की लकड़ी को जब्त किया जब लकड़ी को यहां से पंजाब भेजने की तैयारी चल रही थी।
सोमवार को Forest department के अधिकारियों ने बताया की वन विभाग की टीम ने मौके से दो आरोपितों हरनेक सिंह और मंगतराम को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
कत्था बनाने में किया जाता है खैर की लकड़ी का इस्तेमाल
जानकारी अनुसार विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के तरहसी थाना क्षेत्र से खैर की लकड़ी की तस्करी कर बाहर भेजी जा रही है।
सूचना के बाद वन विभाग ने एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस छापेमारी (Raid) में एक ट्रक से खैर की लकड़ी जब्त की गई है।
वन विभाग की जानकारी मिली की लकड़ी को लेकर Varanasi से पंजाब ले जाना था। बताया जाता है कि खैर की लकड़ी का इस्तेमाल कत्था बनाने में किया जाता है।