गिरिडीह: पुलिस को तीन दिनों के भीतर नक्सल (Nexalite) प्रभावित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
भेलवाघाटी पुलिस (Bhelwaghati Police) ने गुरुवार को महिला नक्सली सुनीता मरांडी उर्फ सुनीता हेंब्रम को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
पुलिस ने उसे Bihar के चरकापत्थर (Charakapathar) थाना क्षेत्र के तेतरिया बिशनपुर गांव से पकड़ा है।
पति आकाश मरांडी भी नक्सली रह चुका है
बताया गया कि महिला नक्सली (Women Naxalite) सुनीता माइका कारोबारी दाशो साहू हत्याकांड (Dasho Sahu Murder Case) की मुख्य आरोपित है। वह कई वर्षों से फरार थी।
सुनीता मरांडी पहले कुख्यात माओवादी चिराग दा के दस्ते से जुड़ी हुई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से संगठन से दूर थी।
पुलिस के मुताबिक सुनीता मरांडी का पति आकाश मरांडी भी नक्सली रह चुका है।
आकाश की हत्या (Murder) उसके गांव वालों ने ही गांव की एक लड़की के साथ अवैध संबंंध (Illicit Relationship) बनाने के विरोध में कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों पूर्व ही हार्डकोर नक्सली विनोद वर्णवाल की गिरफ्तारी भी भेलवाघाटी थाना पुलिस ने की थी।