रांची में यहां कॉलेज ने बिना परीक्षा दिए ही छात्रा को कर दिया पास

News Alert
2 Min Read

रांची: क्या आप इस बात पर विश्वास कर सकते हैं कि कोई परीक्षार्थी बिना Exam दिए उसमें पास हो सकता है, नहीं न? मगर हकीकत में ऐसा हुआ है।

रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर में PG की परीक्षा में शामिल नहीं होने के बाद भी एक छात्रा के पास करने का मामला प्रकाश में आया है।

यह मामला PG कॉमर्स First Semester की मिड परीक्षा से संबंधित है। मंगलवार को स्टूडेंट्स ने Principal से मिलकर गड़बड़ी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा इस तरह के कुकृत्य किए जा रहे हैं।

रेगुलर क्लास करने वाले विद्यार्थियों को कम अंक मिले

इस मामले को लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा भी किया और मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ थे।

उन्होंने कहा कि जो छात्रा परीक्षा में शामिल नहीं हुई, उसको अधिक अंक दिया गया है, जबकि रेगुलर क्लास (Regular Class) करने वाले विद्यार्थियों को कम अंक मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कालेज के प्रिंसिपल डॉ जेपी सिंह (Dr JP Singh) कहा कि परीक्षा में शामिल हुए बिना पास होने की जानकारी मिली है। अब इस मामले की जांच करायी जाएगी।

जांच रिपोर्ट (Investigation Report) के आधार पर कालेज प्रबंधन (College Management) की तरफ से आगे यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article