रांची: अनगड़ा थाना पुलिस (Anagada Thana Police) ने टांगी से मारकर हत्या करने के आरोपित लक्ष्मण उरांव उर्फ लक्षु उरांव को गिरफ्तार किया है। इसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया टांगी बरामद किया गया है।
ग्रामीण SP ने गुरुवार को Press conference में बताया कि बीते 30 अगस्त को बलराम उरांव उर्फ बलकू उरांव की टांगी से मारकर लक्ष्मण उरांव ने हत्या कर दी थी।
टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए लक्ष्मण उरांव को गिरफ्तार किया
इस संबंध में मृतक बलराम की पत्नी आरती देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) करायी थी। SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली DSP खिस्टोफर केरकेट्टा के नेतुत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए लक्ष्मण उरांव को गिरफ्तार किया। मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।