रांची लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लाभुकों को मिला आवंटन पत्र

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के धुर्वा स्थित आनि में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के तहत लॉटरी (Lottery) के जरिए आवासों का आवंटन किए जाने के बाद अब रांची नगर निगम (RMC) आवंटन पत्र का वितरण कर रहा है।

सोमवार को क्रमांक एक से तीन सौ के बीच आवंटन पत्र (Allotment letter) का वितरण किया गया। मंगलवार को क्रमांक तीन सौ एक से छह सौ।

इसके अगले दिन छह सौ एक से नौ सौ व इसके बाद नौ सौ एक से बारह सौ क्रमांक तक के लाभुकों को आवंटन पत्र (Allotment letter) दिया जाएगा।

Share This Article