BJP leader Sandeep Verma angry: BJP के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर नाराज भाजपा नेता Sandeep Verma ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उम्मीदवारों की सूची देखकर कार्यकर्ता हतप्रभ हैं, सब लोग निराश हैं।
आज पार्टी ऐसे कार्यकताओं की लगातार अनदेखी कर रही है जिन्होंने संगठन को अपने खून से सींच कर इसे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।
रायसुमारी और सर्वे के बावजूद गलत फैसले
भाजपा नेता संदीप वर्मा ने पार्टी के टिकट बंटवारे पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने 2019 की गलती को दोहराया है और रायसुमारी और सर्वे के बावजूद गलत फैसले किए हैं।
वर्मा ने परिवारवाद को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया, जो आमतौर पर पार्टी अन्य दलों पर लगाती रही है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं का पार्टी में योगदान नहीं है, उन्हें टिकट दिया गया, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया।
बिना कोई स्पष्ट कारण बांटे टिकट
वर्मा ने रौशन लाल चौधरी और Shivraj Singh Chauhan की मुलाकात का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना कोई स्पष्ट कारण बताए टिकट बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने ढुल्लू महतो (Dhullu Mahato) के भाई शत्रुघन और रघुवर दास की बहु को टिकट मिलने पर भी आपत्ति जताई। साथ ही, अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन के परिवारजनों को टिकट मिलने को भी उन्होंने अनुचित बताया।
उन्होंने संगठन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।