मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर हजारों के सामान ले उड़े चोर

News Alert
1 Min Read

रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र के कोनकी चौक स्थित मोबाईल दुकान (Mobile Shop) का एस्बेस्टस  तोड़कर नगदी सहित हजारों का सामान चोर (Thief) ले उड़े।

इस संबंध में दुकान के संचालक नदीम अंसारी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

आसपास के CCTV Footage को खंगाला जा रहा है

दर्ज FIR के अनुसार दुकान से लगभग 60 हजार का सामान Stabilizer, Printer, Memory Card, Card Seeder, 30 हजार नगद की चोरी की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के CCTV Footage को खंगाला जा रहा है । चोरों को शीघ्र गिरफ्तार (Arreste) कर लिया जाएगा।

Share This Article