Ranchi DC held meeting regarding assembly elections: विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी Varun Ranjan ने रविवार को समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक की।
उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करने सहित कई दिशा-निर्देश दिये ।
DC ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में (MMF) सुनिश्चित रूप से हों, जिसमें संकेत-सूचक, हैल्प डेस्क, शौचालय, पीने का पानी, अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, रैंप यह सभी चीजें मतदान केंद्रों में सुनिश्चित रूप से हो।
यह सुनिश्चित पहले से कर लें तथा सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भौतिक सत्यापन जा कर लें। किन मतदान केंद्रों में MMF की सुविधा हैं कहां वैकल्पिक व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही हैं, उसकी सूची बना लें ताकि सारी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लिया जाए।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को वैसे संवेदनशील बूथों की सूची बना लें जहां पर पूर्व में चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना या कोई विवाद हुआ हो। इसकी सूची जल्द बना लें ताकि इन संवेदनशील बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात किया जा सकें। चौकसी बढ़ाया जा सकें।
पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा…
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रहें। इसको लेकर सम्बंधित थाना प्रभारी के साथ बैठक करते हुए समन्वय बना ले साथ संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहें यह सुनिश्चित कर ले।
उपायुक्त ने सभी चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी रुट चार्ट को बेहतर से देख ले जहां छोटी गाड़ी की आवश्यकता हैं।
जहां बड़ी गाडी मतदान केंद्रों में नही पहुंच पाए वहां छोटे वाहन दे। पोलिंग पार्टी को EVM ले कर ज्यादा नही चलना पड़े इस पर विशेष ध्यान दे। पोलिंग पार्टी (Polling Party) सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचे यह सुनिश्चित रखें।
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मतदान केंद्रों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रूप से रहें मॉक पोल के दौरान अंधेरा नही रहें रौशनी की व्यवस्था रहें यह सुनिश्चित रूप से करें।
उपायुक्त ने चुनाव को लेकर तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते कहा की होम वोटिंग, रुट चार्ट, EVM रिजर्व रखें कही अगर ख़राब होता हैं, तो तुरंत उन केंद्रों में EVM उपलब्ध कराया जा सकें।