Cheaply flat land For housing Board: राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लंबे समय से बने आवास बोर्ड के फ्लैटों (Housing Board Flats) को बेचने का प्लान आवास बोर्ड ने बनाया है।
ऐसा समझा जा रहा है कि त्योहारी मौसम में आवास बोर्ड आम लोगों को सस्ते में फ्लैट और जमीन उपलब्ध करा सकता है। फ्लैटों की कुल संख्या लगभग 900 है, जिनमें 300 सिर्फ रांची में हैं।
फ्लैट की कीमत 15 लाख से 85 लाख तक बताई जा रही है। दुकानों और सामुदायिक भवनों की कीमत 20 लाख से 1 करोड़ 76 लाख तक है।
बरियातू में 16 नवनिर्मित दुकानों की नीलामी होगी
रांची के अरगोड़ा, हरमू और बरियातू के लिए 51 दुकानों और 2 सामुदायिक भवनों की नीलामी (Auction) से बोर्ड को करीब 15 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है।
रांची के बरियातू में 16 नवनिर्मित दुकानों की नीलामी होगी, जबकि अरगोड़ा, बरियातू और हरमू की शेष 30 दुकानों की नीलामी की तैयारी कर ली गई है।
आवास बोर्ड के चेयरमैन Sanjay Paswan का कहना है कि दुकानों और सामुदायिक भवनों की नीलामी शुरू कर दी गई है और जल्द ही फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार फ्लैट और दुकानें कई साल पहले बनेज्ञहोने के कारण वर्तमान दर के बजाय पुरानी दर पर ही दर तय की गई है।