रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में विधायक सुदिव्य सोनू (MLA Sudivya Sonu) ने कहा कि विश्वास मत के प्रस्ताव का विरोध करने वाले लोगों को जनता के मैनडेट पर भरोसा नहीं है।
2019 में Jharkhand की जनता ने ये वादा किया था कि हेमंत है तो हिम्मत है।
सरकार को अपदस्थ करने की लगातार कोशिशें हो रही है
हेमंत है तो हमें विश्वास है। हमें विश्वास है कि Jharkhand की हर बेटी के घाव में हेमंत मरहम लगाएंगे। झारखंड की जनता बड़ी गौर से देख रही है।
भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री (BJP Tribal Chief Minister) बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, इसलिए सरकार को अपदस्थ करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं।