बिजली बिल बकाया माफी योजना के लाभुक उपभोक्ताओं को JBVNL 3 अक्टूबर से देगा प्रमाण पत्र

News Update
2 Min Read

Electricity Bill Dues Waiver Scheme: JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) रांची सर्किल मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल बकाया माफी योजना (Electricity Bill Dues Waiver Scheme) के लाभुक उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। इसके लिए रांची सर्किल 3 से 5 अक्टूबर तक कैंप का आयोजन करेगा।

उक्त जानकारी रांची के अधीक्षण अभियंता DN Sahu ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत रांची सर्किल में 3,70,996 लाभुकों का कुल 300.23 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया गया है।

3 अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

बिजली कार्यालय टाटीसिलवे, इरबा मैदान, SDM कार्यालय बुंडू, मेन रोड सैनिक मार्केट कार्यालय,कांके ब्लॉक चौक, लापुंग ब्लॉक, बुढ़मू पंचायत भवन, मनातू पंचायत भवन, बिजली कार्यालय HEC, नामकुम ब्लॉक ऑफिस कैंपस, बिजली कार्यालय खूंटी।

4 अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

सिल्ली पंचायत भवन, ओरमांझी प्रखंड कार्यालय परिसर, तमाड़ पंचायत भवन, बिजली कार्यालय हरमू, बिजली कार्यालय पिठोरिया, बिजली कार्यालय चान्हो, बेड़ो ब्लॉक, सुंडील पंचायत, बिजली कार्यालय तुपुदाना, बिजली कार्यालय कांटाटोली और बिजली कार्यालय तोरपा।

5 अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप

सोनाहातू प्रखंड कार्यालय, अड़की प्रखंड कार्यालय, विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिकिदरी, राज्यकीय मध्य विद्यालय बूटी, बिजली कार्यालय पुंदाग, बैंक मोड़, ठाकुरगांव, बिजली कार्यालय अपर बाजार, इटकी ब्लॉक, मुरमा पंचायत भवन, बिजली कार्यालय डोरंडा, बिजली कार्यालय पानी टंकी बरियातू, अड़की ब्लॉक कार्यालय।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article