झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जदयू को मिला सिलेंडर चिह्न, आयोग ने…

News Update
1 Min Read

JDU got cylinder symbol: झारखंड में Assembly Elections की घोषणा हो चुकी है। इस बीच यह खबर मिल रही है कि यहां चुनाव लड़ने के लिए जदयू का चुनाव चिह्न (JDU Election Symbol) बदल गया है।

यहां उसे Gas cylinder चिह्न चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने पत्र जारी कर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव को सूचित कर दिया है।

इसके पहले मिला था ट्रैक्टर चलाता किसान चिह्न

बता दें कि इससे पहले झारखंड में जदयू का चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर चलाता किसान था। आयोग के द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश जदयू महासचिव Santosh Soni ने कहा कि गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न के आधार पर ही हम चुनाव मैदान में उतरेंगे।

Share This Article