JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने दुमका में अंकिता के परिजनों से की मुलाक़ात

News Alert
1 Min Read

रांची: झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin hembrum) बुधवार को दुमका अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने UPA MLAs को रायपुर भेजे जाने पर कहा कि विधायकों को झारखंड में रखिए या फिर विदेश ले जाइये जिन्हें बिकना होगा वे कहीं भी रह कर बिक जायेंगे।

दुःख में साथ रहने से परिवार को बल मिलता है

उन्होंने कहा कि राज्य में कई घटनाएं हो गयी हैं। ऐसे में विधायकों व मंत्रियों का नहीं होना गलत संदेश जा रहा है। पीड़ित को केवल पैसा ही दे देना बहुत नहीं होता।

दुःख में साथ रहने से परिवार को बल मिलता है। राज्य सरकार को काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चल रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office of profit) के मामले में जब तक राज्यपाल का कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक इस तरह के कार्यों से परहेज करना चाहिए।

Share This Article