ED को मिली प्रेम प्रकाश की छह दिनों की रिमांड

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार (Arrest) कारोबारी प्रेम प्रकाश को अदालत में प्रस्तुत किया।

ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा (Special Judge Prabhat Kumar Sharma) की अदालत ने प्रेम प्रकाश को छह दिनों के रिमांड मंजूरी दी है।

ED प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेगी

ED ने अदालत से 14 दिनों का रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने सुनवाई के बाद सिर्फ छह दिनों की रिमांड (Remand) की मंजूरी दी। प्रेम प्रकाश को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार से ED प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेगी। 31 अगस्त को रिमांड (Remand) अवधि खत्म होने के बाद ED प्रेम प्रकाश को अदालत में पेश करेगी।

इससे पूर्व प्रेम प्रकाश को ED ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। ED ने प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान Ed ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो AK 47 और 60 गोलियां बरामद किया था। इस मामले में Police ने कार्रवाई करते हुए रांची जिला बल (Ranchi District Force) के दो आरक्षी को निलंबित कर दिया था।

Share This Article