जमीन घोटाले की हेमंत सोरेन ने CID जांच के दिए आदेश

News Alert
1 Min Read

रांची: जिले में जमीन माफियाओं की सांठगांठ से जमीन घोटाला (Land scam) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में बड़गाईं अंचल में खाता संख्या 161 में 5.12 एकड़ जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसे मुख्यमंत्री Hemant Soren ने गंभीरता से लिया है।

हेमंत सोरेन ने इस मामले पर रविवार को एक आदेश जारी करके CID जांच के आदेश दिये

रांची जिलान्तर्गत बड़गाई अंचल (Badgai Zone) एवं जिला अभिलेखागार में मौजा-गाड़ी थाना No.-194. Account No.-161, Khesra No.-764, Acreage 5.12 एकड़ भूमि से संबंधित खतियान एवं पंजी-।। में राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ हुई थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले पर रविवार को एक आदेश जारी करके CID जांच के आदेश दिये हैं।

Share This Article