रांची: झारखंड में लेक्चरर नियुक्ति (Lecturer Appointment) के मामलों के समाचार के उपरांत निदेशक उच्च शिक्षा सूरज कुमार ने कहा है कि झारखंड में लेक्चरर नियुक्ति का मामला विचाराधीन है।
नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment Process) पर मंथन हो रहा है। सरकार द्वारा इस विषय पर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न माध्यमों से यह प्रकाशित किया गया है कि झारखंड ने नैक ग्रेडिंग (Knack Grading) के आधार पर लेक्चरर नियुक्ति में प्वाइंट देने का नियम बनाया है जबकि राज्य सरकार की ओर से अबतक लेक्चरर नियुक्ति के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।