श्री राधा अष्टमी चार को, नृत्य नाटिका का होगा भव्य कार्यक्रम

News Alert
1 Min Read

रांची: स्वामी सदानंद महाराज की ओर से संचालित MRS श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा श्री राधा अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

चार सितम्बर को राधा अष्टमी पर नृत्य नाटिका (Dance drama) का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि भजन संकीर्तन के अलावा नृत्य नाटिका महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा।

संस्था से जुड़े एक भक्त परिवार द्वारा उस दिन 46वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे (Annapurna Bhandare) का आयोजन भी किया जाएगा।

Share This Article