रांची: डोरंडा के मनीटोला के रहने वाले मोहम्मद आजाद (Mohammad Azad) नामक चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एयरपोर्ट पुलिस थाना पुलिस ने यह कार्रवाई (Action) करते हुए उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
उस पर ताला तोड़कर पांच लाख 74 हजार रुपए समेत जेवरात चोरी (Jewelery theft) करनी का आरोप है। घटना के बाद मामला दर्ज होने पर पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी थी।
इसी क्रम में आरोपी को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के साकेत नगर स्थित मनोरमा देवी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 5.74 लाख रुपए नगदी के अलावा सोने के हार की चोरी कर ली थी। चोरों ने इस वारदात को बीते 22 अगस्त को अंजाम दिया था।
महिला ने दर्ज कराई थी चोरी की प्राथमिकी
मनोरमा देवी ने एयरपोर्ट थाने (Airport police station) में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाला। इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी डोरंडा के मनीटोला का रहने वाला है।
हटिया डीएसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
हटिया DSP Raja Mitra के नेतृत्व में गठित टीम ने बीते बुधवार की रात आरोपी के मनीटोला स्थित घर पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने उसके घर से नगदी रुपए बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।