मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया जश्न

News Alert
2 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मियों (Policemen) का उत्साह देखते बन रहा है।

आज होली नहीं है, फिर भी हमारे पुलिसकर्मी भाइयों ने सड़कों पर होली जैसा माहौल बना दिया है। CM ने उक्त बातें CM आवास में आये झारखंड पुलिस Men’s Association के पुलिसकर्मियों को कहीं।

आज पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Men Association) राज्य में क्षतिपूर्ति अवकाश को पूर्व की भांति लागू करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से CM को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा था।

बैंड बाजे के साथ आई मेंस एसोसिएशन की टीम ने मुख्यमंत्री (CM) को मिठाई खिलाकर एवं रंग गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी को CM से साझा किया।

राज्य का हर कर्मचारी खुले मन से निर्भीक होकर कार्य कर सके : CM Hemant Soren

मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि राज्य का हर कर्मचारी खुले मन से निर्भीक होकर कार्य कर सके और राज्य को नई दिशा दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के पुलिसकर्मी (Policeman ) जंगलों से लेकर शहर तक तैनात हैं। उन सबों का व्यक्तिगत जीवन, व्यक्तिगत भावनाएं होती हैं। उन्हें भी मान सम्मान से जीने का अधिकार है। उन सभी को मान-सम्मान मिले, इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर पेयजल एवं स्वछता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन,अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला और संस्कृति, खेल, युवा मामले विभाग के मंत्री हफीजुल अंसारी, स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो, सांसद विजय हांसदा एवं सांसद महुआ माजी उपस्थित थीं।

Share This Article