रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) की अदालत में सोमवार को मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत चितरा थाने से जुड़े एक मामले में सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह (Randhir Kumar Singh) की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
कोर्ट ने रणधीर कुमार सिंह की याचिका स्वीकृत करते हुए उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की।
हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार एवं ललित यादव ने पैरवी की
मामले को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Urja Vikas Nigam Limited) की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि इनके एक संबंधी के यहां जले हुए 37 ट्रांसफार्मर रखे पाए गए हैं।
प्रार्थी की ओर से हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार एवं ललित यादव (Ajit Kumar and Lalit Yadav) ने पैरवी की। मामले को लेकर देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत चितरा थाना में कांड संख्या 34/ 2022 दर्ज की गई थी।