रांची में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

News Alert
1 Min Read

रांची: इटकी थाना इलाके में रविवार को बाइक और हाइवा (Bike and Hiva) में सीधी भिड़ंत में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत (Death) हो गई।

मृतकों में अजय कुजूर और मंगल उरांव हैं। दोनों युवक इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव (Palma Village) के रहने वाले थे।

हाईवा के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे

घटना की जानकारी मिलने के बाद इटकी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से हाईवा को जब्त कर लिया है।

हाईवा के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि इटकी थाना इलाके के रानी खटंगा पुल के पास दोनों युवक बाइक से सुबह किसी काम के लिए मांडर थाना क्षेत्र स्थित चित्रकूटा (Chitrakoota) गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

Share This Article