रांची तुपुदाना में कार से 33 पेटी शराब जब्त, दो स्कूटी जब्त, तीन को जेल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के तुपुदाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में लाइसेंसी दुकानदार राजेंद्र साहू, रोहित कुमार और रंजन कुमार शामिल है। इनके पास से 33 पेटी शराब बरामद किया गया है।

तीनों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बुधवार को बताया कि एसएसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि तुपुदाना थाना क्षेत्र में लाइसेंसी दुकानदार के द्वारा शराब की कालाबाजारी एवं अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा है।

एसएसपी के निर्देश पर तुपुदाना पुलिस पिछले कुछ दिनों से जांच अभियान चला रही थी। इसी क्रम में सफेद रंग की कार को चेकिंग के दौरान रोकने पर और उसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही कार के पीछे आ रही दो स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया। दोनों स्कूटी में भी शराब लोड था।

Share This Article