एसिड अटैक में घायल चतरा की बनालिग़ के परिजनों को सौंपी गई सहायता राशि

News Alert
0 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक (Acid attack) में घायल चतरा निवासी बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई।

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक RIMS में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बच्ची को एयर एंबुलेंस (Air ambulance) से दिल्ली भेजा गया है।

Share This Article