योगदा सत्संग कालेज में खुला यूको बैंक का एक्सटेंशन काउंटर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: धुर्वा स्थित योगदा सत्संग कालेज (Yogda Satsang College) में यूको बैंक का एक्सटेंशन काउंटर और एटीएम खुला।

बुधवार को योगदा सत्संग कॉलेज के चेयरमैन स्वामी सुद्धानंद जी और यूको बैंक के अंचल प्रमुख संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।

इस दौरान स्वामी सुद्धानंद ने भावनात्मक एवं आत्मिक बैंकिंग खाते को सुदृढ़ करने और भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी।

एटीएम के खोले जाने से आम जनता को मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दी

जबकि अंचल प्रमुख संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में योगदा सत्संग कालेज का धन्यवाद दिया और उचित प्रबंधन के सहयोग की सराहना की।

इसके अलावा वर्तमान योजनाओं की जानकारी भी दी। इस एक्सटेंशन काउंटर और एटीएम के खोले जाने से आम जनता को मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर एचईसी के डायरेक्टर एमके सक्सेना, राणा चक्रवर्ती, पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष, स्वामी निर्वाणानंद जी, प्राचार्य श्याम पांडे, सचिव अश्विनी सक्सेना के अलावा यूको बैंक रांची अंचल के उप अंचल प्रमुख एचके तिवारी, मुख्य प्रबंधक अंजू सिन्हा, राजीव चौधरी, संदीप प्रसाद, रांची के शाखाओं के शाखा प्रमुख सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article