कोरोना काल से बंद ट्रेनों के परिचालन का मामला गीता कोड़ा ने सदन में उठाया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने बुधवार को लोकसभा में सवाल उठाया।

उन्होंने सरकार से मांग की कि कोरोना काल से बंद ट्रेनों का परिचालन कराया जाये, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

गीता कोड़ा ने बुधवार को संसद में ट्रेनों के परिचालन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक झारखन्ड में सभी ट्रेनों के परिचालन पूर्व की भांति सामान्य नहीं किया गया है।

सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का दाम बढ़ाकर महंगाई को बेतहासा बढ़ा दिया है। कोड़ा ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस तथा इस्पात एक्सप्रेस का सोनुआ-गोईलकेरा स्टेशन पर परिचालन बंद है।

इसके अलावा टाटा अर्नाकुलम ईआरएस एक्सप्रेस का सोनुआ, मनोहरपुर, सालीमार एलटीटी एक्सप्रेस का सोनुआ, गोईलकेरा आदि स्टेशनों में परिचालन बंद है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article