रांची: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) की अधिकारी वंदना दादेल (Vandana Dadel) को उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
वंदना दादेल वर्तमान में कार्मिक, प्रशासनिक ,सुधार तथा राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर हैं। अब उन्हें उद्योग विभाग का भी कामकाज सौंपा गया है।
सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है
उल्लेखनीय है कि IAS अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबित होने के बाद से उद्योग विभाग के सचिव का पद रिक्त था।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सहमति के बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।