रांची: बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौंदी बाजार में सब्जी बेचने वाली दुलारी देवी (55) की हत्या की गुत्थी पुलिस छह दिन बाद भी सुलझा नहीं पाई है। बताया जाता है कि महिला की हत्या जमीन विवाद को लेकर किया गया था।
मृतक महिला दुलारी देवी की जिस जगह जमीन है उसके पीछे संजय साहू और राजेंद्र साहू की जमीन है। मृतक महिला दुलारी देवी की जमीन होने की वजह से जमीन कारोबारी संजय साहू और राजेंद्र साहू की जमीन को रास्ता नहीं मिल पा रहा था।
इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने गत मंगलवार को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बोडिया चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था
इस संंबंध में बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सब्जी विक्रेता महिला की हत्या किसने की है। इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात को बाजार खत्म होने के बाद दुलारी देवी घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और दुलारी देवी को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी।
इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।