Distribution of Voter Information Slip: बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार (K. Ravi Kumar) ने बताया कि प्रथम चरण की वोटिंग के लिए Voter Information Slip का वितरण शनिवार यानी 26 अक्टूबर से शुरू होगा। मतदाताओं के घर-घर जाकर इसका वितरण होगा।
छह दिन के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (Voter Information Slip) से मतदाताओं को मतदान के दौरान सीरियल नंबर खोजने में आसानी होगी और काफी समय भी बचेगा।
इससे मतदान की गति तेज होगी। मतदान की गति बढ़ाने के लिए चुनावकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। के. रवि कुमार बुधवार को निर्वाचन सदन में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
चुनाव संबंधी सूचना सार्वजनिक करने के पहले करें नियमों का पालन
सीईओ ने कहा कि मीडिया में चुनाव संबंधी सूचना सार्वजनिक करने से पहले भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें।
मूलरूप से किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप, जाति एवं धर्म को लेकर अनर्गल बातें (Unruly things) आदि सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हैं।
इसलिए, चुनाव संबंधी जानकारी को सार्वजनिक करने से पहले समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य माध्यम के तथ्यों की पूरी तरह जांच जरूर कर लें।