रांची: राजधानी समेत राज्यभर में मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया। सदर हॉस्पिटल में ड्रिल के दौरान मौजूद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि 19356 बेड राज्य में तैयार हैं।
लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं। हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हमारे पास सभी संसाधन मौजूद हैं और इसके बल पर हर लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) की मांग सरकार से की है। मानवहित में केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम करेंगी। वैक्सीनेशन में पिछड़ने की कोई बात नहीं है।
केस कम हुए तो लोगों ने थोड़ी लापरवाही बरती। अब इस विश्वव्यापी समस्या से निपटने के लिए सभी को साथ आना होगा। स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा Vaccination करायेगा।
रिम्स में ऑक्सीजन के 800 जंबो सिलेंडर तैयार
इस दौरान राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स और रांची (RIMS and Ranchi) के दूसरे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर में अधिकारियों ने व्यवस्था का जायजा लिया।
दोनों ही हॉस्पिटल में कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी रखी गयी है। रिम्स में जहां 330 बेड मरीजों के लिए रिजर्व रखे गये हैं।
वहीं सदर में भी टीम अलर्ट मोड में है, जिससे किसी भी स्थिति में Corona से निपटा जा सके। रिम्स हॉस्पिटल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के 800 जंबो सिलेंडर तैयार रखे गये हैं। 330 बेड के साथ सभी तैयारियां हैं।
कमियों को दुरुस्त करने को कहा
अधिकारियों ने कहा कि कुछ कमियां हैं जिन्हें तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया है, जिससे इमरजेंसी (Emergency) में मरीजों को परेशानी न हो।
साथ ही यह भी कहा गया कि मैनपावर की कमी को दूर किया जा रहा है। दवा का स्टॉक भी उपलब्ध है। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो तत्काल इसका Order कर दिया जायेगा।
सदर में भी कोरोना मरीजों के आने का मॉकड्रिल किया गया। जैसे ही एंबुलेंस इमरजेंसी में पहुंची तो PPE KIT में तैनात हेल्थ वर्कर्स ने मरीज को Attend किया।
डॉक्टरों ने तत्काल मरीज का BP, ऑक्सीजन लेवल और पल्स चेक करने के बाद दवाएं लिखीं। इसके बाद ऑक्सीजन सपोर्टेड मास्क (Oxygen Supported Mask) लगाते हुए मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया।