झारखंड के स्कूल अब 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए झारखंड में वर्ग एक से पांच तक के स्कूल 15 जनवरी, 2023 तक बंद (School Closed) रहेंगे।

पहले आठ जनवरी तक स्कूल बंद रहने का आदेश जारी हुआ था लेकिन ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Jagannath Mahato) ने आगामी 15 जनवरी तक एक से पांच तक के स्कूल को बंद रहने का आदेश जारी किया है।

झारखंड के स्कूल अब 15 जनवरी तक रहेंगे बंद- Jharkhand schools will now remain closed till January 15

पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल अब 16 जनवरी को खुलेंगे

सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हो रहा है।

इस वजह से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों (Government And Non-Government Schools) को 14 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। 5वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल 15 को रविवार होने की वजह से अब 16 जनवरी को खुलेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

सरकार ने भीषण ठंड और शीतलहर के चलते ये फैसला लिया

सरकारी आदेश के मुताबिक, बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में मिड-डे मील मिलता रहेगा। साथ ही शिक्षकों की छुट्टी नहीं की गई है।

बता दें कि कक्षा पांचवीं तक के School अब 16 जनवरी को खुलेंगे। सरकार ने भीषण ठंड और शीतलहर के चलते ये फैसला लिया है।

झारखंड के स्कूल अब 15 जनवरी तक रहेंगे बंद- Jharkhand schools will now remain closed till January 15

उल्लेखनीय है कि झारखंड के अधिकांश जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है। राज्य इन दिनों शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है।

Share This Article