गिरिडीह: डुमरी थाना (Dumri Police Station) इलाके में 27 जनवरी की सुबह मछली लदा ट्रक (Fish Loaded Truck) पलटने के बाद मछलियों (Fishes) की लूट हुई थी।
इसके बाद थाना लाई गई 8 क्विंटल मछलियों को थाना परिसर (Police Station Premises) से गायब करने और वाहन छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था।
मामले की जांच करने के बाद रविवार को SP अमित रेणू ने डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो (Gopal Mahto) को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी के अलावा चालक और आरक्षी को भी निलंबित किया है।
डुमरी थाना में 8 क्विंटल मछली लायी गयी
बिहार (Bihar) के मोतिहारी का वाहन चालक जितेंद्र यादव पश्चिम बंगाल (West Bengal) से 10 क्विंटल 36 किलो मछली वाहन में मोतिहारी ले जा रहा था। वाहन 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे (National Highway) पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो मेंपलट गया।
काफी मछली सड़क पर फैल गई। लगभग दो क्विंटल मछलियां लोग लूट कर भाग गए। पुलिस पहुंची और मछली के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन (Crashed Vehicle) को थाना लाई।
डुमरी थाना में 8 क्विंटल मछली लायी गयी थी। इस पर थाना के कुछ स्टाफ ने न सिर्फ हाथ साफ किया, बल्कि ब्लू रंग की स्विफ्ट से थाना से बाहर भी भेजा गया।
वहीं ट्रक छोड़ने के नाम पर चालक से 10 हजार रुपए मांगे गए। जिसमें 6 हजार रुपए Phonepe से लिया गया। चालक ने इसकी शिकायत SP अमित रेणू से की थी।