रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) OBC विभाग की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर (National Coordinator) और झारखंड प्रभारी डॉ रूपम यादव (Dr. Rupam Yadav) ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक की।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस राज्य सरकार (State Government) के स्तर पर बिहार की तर्ज पर जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग करती है।
बैठक के बाद डॉ. रूपम यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि OBC को 27 फीसदी आरक्षण का वादा कांग्रेस ने राज्य में पूरा किया है।
इस पर BJP ने अपने शासनकाल में OBC आरक्षण (OBC Reservation) 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था, उसे फिर से 27 प्रतिशत Reservation का लाभ दिया है।
निकाय चुनाव में OBC की हकमारी के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि OBC समाज के साथ हकमारी नहीं होगी और इसके लिए वह उच्च स्तर पर वार्ता करेंगी।
OBC समाज, कांग्रेस का मजबूत आधार रहा
डॉ रूपम ने कहा कि शुरू से OBC समाज, कांग्रेस का मजबूत आधार रहा है लेकिन यह सच है कि कुछ वजहों से कांग्रेस से दूर चला गया है।
इसलिए कोशिश की जा रही है कि OBC समाज के हक और अधिकार की आवाज को बुलंद कर संघर्ष के बल पर OBC समाज को कांग्रेस की ओर आकर्षित किया जाए।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस OBC अध्यक्ष अभिलाष साहू, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी राजेश चंद्र राजू, प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम सहित बड़ी संख्या में OBC विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।