रांची अंजुमन इस्लामिया का चुनाव कराने का फैसला, 25 मई को बुलाई गई बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची मेन रोड स्थित कार्यालय में मुख्य चुनाव संयोजक डॉ. सैयद इकबाल हुसैन (Dr. Syed Iqbal Hussain) की अध्यक्षता में अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई।

इस सिलसिले में उपायुक्त को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए अंजुमन इस्लामिया रांची का चुनाव तय सीमा के अंदर कराने का फैसला लिया गया।

प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जायेगा

डॉ सैयद इकबाल हुसैन ने बताया कि रांची उपायुक्त को इसकी सूचना दे दी गयी है। बताया गया कि बैठक में संगठन की कार्यकारिणी के चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

इसी सिलसिले में 25 मई को शाम सात बजे अंजुमन इस्लामिया रांची कार्यालय, अंजुमन प्लाजा दूसरा तल्ला में एक बैठक होगी।

बताया गया कि रांची के शहरी इलाकों के पंचायतों, मस्जिदों, मदरसों और मारुफ ईदारों के एक एक प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article