खूंटी सदर अस्पताल में ड्यूटी के समय ‘गायब’ मिले डॉक्टर और कर्मचारी, वेतन रोकने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: सदर अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की मनमानी की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, भूमि सुधार उप समाहर्ता जितेंद्र मुंडा और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने शुक्रवार को सदर अस्पताल खूंटी का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक और कर्मचारी नदारद पाये गये। एसडीओ ने अनुपस्थित सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

स्वास्थ्य कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये

साथ ही तत्काल प्रभाव से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है।

अस्पताल के जनरल ओपीडी, ऑर्थोपेडिक ओपीडी और ऑपथलमिक ओपीडी में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये।

इनमें डॉ आलोक कुमार, ऑपथलमिक ओपीडी, डॉ अरुण कुमार, रेडियोलॉजिस्ट, डॉ फहराना हासिम, अल्ट्रासाउण्ड अल्का कुमारी एएनएम, ईलारानी कुजूर एएनएम, राहुल मुण्डा, ड्रेसर, विजय सिंह मुण्डा ड्रेसर और खगेश्वर सिंह मुण्डा ड्रेसर शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article