रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पाहन टोली के पास एक बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े।
इस संबंध में राधिका देवी पति भोला प्रसाद साहू ने अरगोड़ा थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।
राधिका देवी ने बताया कि वह 22 अप्रैल की रात अपने घर में ताला बंद कर अपने भाई के घर गयी थी। रात में वहीं रुक गयी। शनिवार को पहुंची तो देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है।
शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा
अंदर जाने में देखा कि अलमीरा का ताला में टूटा हुआ है। अलमीरा में रखा नकद 25 हजार रुपये और एक जोड़ा सोना कंगन, दो सोने का चेन, आठ जोड़ा कान का झुमका, नाक का पांच जोड़ा चोर अपने साथ लेकर फरार हो गये है।
उन्होंने बताया कि चोरी किये गये सामान की कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये के आसपास होगी।
सूचना मिलते ही अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम का बुलाकर घंटो जांच के नमूने एकत्र किये।
थानेदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।