बोकारो: दुगदा थाना क्षेत्र के चंदुआडीह के समीप सोमवार अहले सुबह साढ़े पांच बजे नकाबपोश अपराधियों (Criminal) ने रंजीत सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
घटना की सूचना पर दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंच कर घायल रंजीत सिंह को इलाज के लिए DVC अस्पताल पहुंचाया,जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बीजीएच रेफर कर दिया गया।
घायल युवक दुगदा पूर्वी पंचायत के फुलझरिया बस्ती रहने वाला बताया जाता है। रंजीत पेशे में बस का एजेंटी करता है।
प्रतिदिन की भांति सोमवार को बस में एजेंटी करने के लिए फुलझरिया स्थित अपनेआवास से बाइक से दुगदा गोलाई आ रहा था कि चंदुआडीह स्थित आदर्श हाई स्कूल के समीप एक ही बाइक में सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने रंजीत पर गोली चलाना शुरू कर दिया।
स्थिति को देखते हुए बीजीएच रेफर कर दिया गया है
दाएं बांह में दो गोली लगने पर रंजीत सड़क पर गिर पड़ा। अपराधियों ने गोली मारकर वहां से दुगदा मुख्य सड़क होकर भाग गए।
दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि रंजीत सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। रंजीत सिंह ने गोली चलाने वाले अपराधी का नाम भी बताया है।
डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल के चिकित्सक अनुपम सिंहा ने बताया कि रंजीत सिंह को तीन गोली बांह में लगी है। स्थिति को देखते हुए BGH रेफर कर दिया गया है।