लोहरदगा में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

Central Desk
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी।

एकागुड़ी स्थित खरवा गढ़ा डोंगा तालाब में व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर सेन्हा थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को तालाब से निकलवाया और ग्रामीणों से पहचानी करायी।

मृतक की पहचान एकागुड़ी टंगरा टोली निवासी स्वर्गीय शनि उरांव के 52 वर्षीय पुत्र विश्राम उरांव के रूप में किया गया।

गांव के कुछ लोगों ने तालाब में देखा शव

वह शुक्रवार सुबह 9 बजे घर से नहाने के लिए तालाब गया था। देर शाम तक लौट कर नहीं आने पर परिजनों ने छानबीन की।

दूसरे दिन शनिवार को गांव के कुछ लोग तालाब नहाने गए तो देखा कि तालाब में शव देखा और इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संदर्भ में थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि प्रथमा दृष्टया विश्राम उरांव की मौत तालाब में डूबने से होने का प्रतीत हो रहा है लेकिन प्रशासन सभी बिंदु पर जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।

Share This Article