सिमडेगा में ट्रेन से कटकर एक की मौत

News Alert
1 Min Read

सिमडेगा: बानो रेलवे स्टेशन (Bano Railway Station) की तीन नंबर रेल लाइन (Train Line) पर Train से कटकर बानो भिखरा टोली निवासी 35 वर्षीय जयकिशुन प्रधान की मौत (Death) हो गयी।

घर से निकल कर Railway Track की ओर चला गया

जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. घर के परिजन कामकाज में लगे हुए थे। इसी दौरान वह घर से निकल कर रेलवे ट्रैक (Railway Track) की ओर चला गया और Train की चपेट में आ गया।

घटना के बाद बानो RPF-GRP की Team घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम ( Post Mortem) के लिये Ranchi RIMS भेज दिया।

Share This Article