रामगढ़: शहर के आदर्श नगर निवासी कुमार गौरव को पुलिस ने चार दिन के बाद मंगलवार को सिल्ली टाटा रोड से ढूंढ निकाला है।
सिल्ली से जमशेदपुर जाने वाली सड़क पर पैदल जाते हुए कुमार गौरव को पुलिस ने देखा तो उसे तत्काल गाड़ी में बिठाया।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को आदर्श नगर निवासी अजय कुमार ने पुत्र कुमार गौरव के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी।
उन लोगों ने इस बात का भी संदेह जताया था कि कुमार गौरव का अपहरण भी हो सकता है।
हालांकि, प्रारंभिक जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि कुमार गौरव घर से खुद ही निकला है और मोबाइल स्विच ऑफ कर कहीं चला गया है।
इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया।
विदेशी कंपनी में 30 करोड़ रुपये डूबे
रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर अभय कृष्ण गिरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे लापता युवक की तलाश करें।
कुमार गौरव को जब उन्होंने बरामद किया तो पता चला कि वह काफी तनाव से गुजर रहा है।
कुमार गौरव ने पुलिस को बताया कि वह विदेशी कंपनी में काम करता था। वह कंपनी बंद हुई तो उसके 30 करोड रुपये भी डूब गए।
दो साल पहले ही हुई है गौरव की शादी
पुलिस ने बताया कि गौरव की शादी दो साल पहले ही हुई थी। पहले तो पुलिस ने घरेलू विवाद को लेकर तफ्तीश शुरू की।
बाद में टेक्निकल सेल ने उन्हें बताया कि कुमार गौरव के मोबाइल में एक नया सिम लगाया गया है। आईएमईआई नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने मोबाइल नंबर का पता लगाया।
फिर उसका लोकेशन ट्रेस करते हुए कुमार गौरव तक पहुंची। पुलिस को गौरव उसी ड्रेस में मिला जो पहन कर वह घर से निकला था।