रांची नगर निगम के इंजीनियर व एक बिल्डर भी ED की रडार पर, पूछताछ शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पल्स डॉयग्नोस्टिक सेंटर और पल्स अस्पताल व पूजा सिंघल (Pooja Singhal) मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम और सख्त होती जा रही है। अब टीम ने की रडार पर नगर निगम के दो इंजिनियरों व एक बिल्डर भी आ गए हैं।

ईडी का नोटिस मिलने के बाद रांची नगर निगम की टाउन प्लानिंग शाखा के जूनियर इंजीरियर सुनील श्रीवास्तव व विवेक कुमार ने ईडी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। इसके अलावा विमल कुमार उर्फ मिठ्ठू पांडेय को भी ईडी ने अपने कार्यालय में तबल किया।

विमल ने बनाई पल्स की बिल्डिंंग

ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद विमल ने बताया कि पल्स डायग्नोस्टिक जिस बिल्डिंग में स्थित है, उसको उन्होंने ही बनाया है।

ईडी ने उससे इसी बिल्डिंग में पल्स डॉयग्नोस्टिक को बेचे गये हिस्से से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने बताया कि उनका काम बिल्डिंग बनाना और बेचना है।

उसने बताया कि कोई भी शख्स उनसे बिल्डिंग खरीद सकता है। उन्होंने ही पल्स डॉयग्नोस्टिक की बिल्डिंग का एक फ्लोर बेचा है। दस्तावेज में जितनी राशि का उल्लेख है, उतने में ही एक फ्लोर प्लस डॉयग्नोस्टिक को बेचा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article