कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में झामुमो के प्रत्याशी देने पर कांग्रेस में भारी नाराजगी है।

इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। रांची में वह समन्वय समिति और विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वो मौजूदा परिस्थितियों के बारे में उनसे चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को झामुमो ने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी, जिसके बाद अविनाश पांडेय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिले और इस मुद्दे पर दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक चर्चा चली।

गठबंधन में रहते हुए निर्णय सर्वसम्मति से नहीं लिया गया

अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि गठबंधन में रहते हुए कोई भी निर्णय सर्वसम्मति के साथ लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिये प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (President Rajesh Thakur) ने झामुमो के फैसले को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक का विरोधाभाषी फैसला बताया है।

बताते चलें कि अविनाश पांडेय तीन दिन के लिए झारखंड दौरे पर हैं। 31 मई से लेकर दो जून तक वह तीन दिवसीय झारखंड दौरे में ही रहेंगे।

Share This Article