रांची: साइकिल फॉर चेंज चैलेंज (Cycle for Change Challenge) के तहत हो रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को विमेन पावर साइक्लिंग का आयोजन किया गया।
हरमू चौक से निकलकर हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) के कई इलाके में साइकिल पर सवार महिलाओं के जत्थे ने चक्कर लगाया।
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक तक्नीकि राकेश कुमार नंदक्योलियार(Rakesh Kumar Nandkyoliyar) और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के महाप्रबंधक अतुल कुमार गुप्ता ने महिलाओं के जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रांची में यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा
रांची स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद था कि शहर में महिलाओं को साइक्लिंग के प्रति प्रोत्साहित किया जाय।
यही नहीं इस कार्यक्रम से ये भी संदेश दिया गया कि रात और शाम के समय में भी महिलाएं साइकिल (Cycle) से शहर में कम दूरी की यात्रा कर सकती हैं।
कार्यक्रम का आयोजन रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान किया गया। रांची में यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा। इसका समापन पांच जून को हो रहा है।